Last updated on August 19th, 2024 at 12:58 am
आदरणीय प्रधानाचार्य जी, विशिष्ट अतिथिगण, साथी शिक्षक, सबसे महत्वपूर्ण, मेरे प्रिय छात्रों, सुप्रभात, आप सभी को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएँ! आज, हम अपने देश के इतिहास का महत्वपूर्ण दिन – भारत का स्वतंत्रता दिवस – मनाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, दृढ़ संकल्प और अटूट भावना की पराकाष्ठा का प्रतीक है।
वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारो के साथ गगन गुंजाने के साथआज के इस दिन की शुभकामनाएं देता हूंऔर प्रांगण में उपस्थित सभीदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं
आज का यह दिन बहुत ही खास है खास इसलिए नहीं कि आजादी का पर्व है बल्कि खास इसलिए है कि हमारे शहीदों को हम आज के दिन याद करते हैं, उन शहीदों को जिन्होंने इस देश के लिए अपनी कुर्बानी दी, अपना घर परिवार भाई बहन बीवी बच्चे सब को छोड़ दिया उन्होंने
उन सिपाहियों को मैं प्रणाम करता हूं नमन करता हूं और आप सभी से भी गुजारिश करता हूं कि आप भी शहीदों को श्रद्धांजलि जरूर दें और जब-जब भी मौका मिले शहीदों के सामने अपना मस्तक जरूर झुकाए क्योंकि यही वो लोग थे जिन्होंने हमें इस देश में आजादी से जीने का मौका दिया, सदियों तक जो हमने गुलामी झेली थी उसी गुलामी से निजात दीलाई थी हमारे इन बहादुर सेनानियोंने इन्होंने क्या-क्या नहीं सहा, इन्होंने अपना सब कुछ गवा दिया सिर्फ इसलिए कि वह हमें आजाद कर सके
बात अगर इतनी भर होती तो कोई बात नहीं थी लेकिन बात कहि ज्यादा बड़ी थी, जब भारत माता के पैरो में गुलामी की बेड़ियाँ पड़ी थी तब किसीको अगर इसका ख्याल आया तो वो ये लोग थे
किसी ने कुछ करने का बीड़ा उठाया तो वो ये लोग थे, इन्होने ही हमें वो राह दिखाई जो आजादी की तरफ जाती थी, इन्होने अपने लहू से ऐसी क्रांति फैलाई की आखिरकार हमें आजादी मिल गई
और आज इसी आजादी का जश्न हम मना रहे है, तो मैं सभी से कहूंगा की आओ हम सलाम करें देश के उन बहादुरों को, और माँ भारती को, जय हिन्द, वन्दे मातरम.
15 August Anchoring Script pdf Download
आप भी अगर 15 अगस्त पर ये एंकरिंग स्क्रिप्ट प्राप्त करना चाहते है तो हमसे संपर्क कर सकते है, इस स्क्रिप्ट में हमने विधिवत रूप से मंच संचालन के लिए स्क्रिप्ट तैयार की है जिसमे, स्वागत भाषण, अतिथि भाषण, शिक्षक के लिए भाषण और विद्यार्थियों के लिए भाषण को शामिल किया है
साथ ही हमने ताली शायरी, देशभक्ति कविता और ढेरो देशभक्ति शायरी, तिरंगा शायरी शामिल की है, ये शायरियाँ आपको और कहीं नहीं मिलेगी क्योकि, इन्हें हम खुद लिखते है.
अगर आप ये स्क्रिप्ट प्राप्त करना चाहते है तो निचे विडियो दिया गया है, जिसमे पूरी डिटेल से बताया गया है की आप इसे किस तरह से प्राप्त कर सकते है.