Laadla bhai yojana maharashtra eligibility/apply

लाडली बहन योजना की तरह ही महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई योजना को लागू किया है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी। चलिए जानते हैं कि कितने पैसे मिलेंगे और कौन इसके लिए पात्र होगा।

Ladla bhai yojana maharashtra online apply

जैसा कि आप सभी जानते हैं, पूर्व मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने कुछ समय पहले ही यह मुद्दा उठाया था, और अब शिंदे सरकार ने लाडला भाई योजना की घोषणा कर दी है।

सरकार का कहना है कि वे लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते हैं और लड़कियों और लड़कों को बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए। इसलिए, इस योजना को लागू किया गया है।

लाडला भाई योजना के तहत 12वीं पास छात्रों को 6000 रुपये प्रति माह, डिप्लोमा धारक छात्रों को 8000 रुपये प्रति माह और ग्रेजुएशन किए हुए छात्रों को 10000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

लाडला भाई योजना पात्रता (Eligibility)

  • आयु 18 से 35 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।
  • कम से कम शिक्षा 12वीं पास/आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
  • महाराष्ट्र का निवासी होना अनिवार्य है।
  • महाराष्ट्र में कार्यरत होना चाहिए।
  • कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार वेब-पोर्टल पर कर्मचारी के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
  • 3 साल के लिए स्थापित होना चाहिए।
  • ईपीएफ, ईएसआईसी, जीएसटी, डीपीआईटी और उद्योग आधार के साथ पंजीकृत होना चाहिए और निगम प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • इंटर्नशिप 6 महीने की होगी।

डीबीटी के तहत इंटर्न को मासिक वजीफा मिलेगा, जिसमें 12वीं पास को 6000 रुपये, डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपये और डिग्री धारकों को 10000 रुपये मिलेंगे।

यह योजना सरकारी प्रतिष्ठानों और निजी क्षेत्र के उद्योगों दोनों के लिए है।

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र सरकार ने 27 जून को अपने बजट में ‘लाडली बहन’ योजना यानी ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ की घोषणा की थी। बजट में महिलाओं को हर साल 1500 रुपये देने का ऐलान किया गया है। यह भत्ता 21 से 60 साल की उम्र की महिलाओं के लिए है। विधानसभा में 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने जानकारी दी थी कि लाडली बहन योजना जुलाई महीने से लागू की जाएगी। माना जा रहा है कि लाडला भाई योजना भी इसी महीने से लागू की जा सकती है।

Documents Mandatory for ladla bhai yojana

  1. Domicile Certificate
  2. Educational Qualification Certificate
  3. PAN Card
  4. Aadhaar Card
  5. Passport Size Photo
  6. Caste Certificate
  7. Income Certificate
  8. Mobile Number

बेरोजगार युवाओ को मिलेंगे 10 हजार प्रतिमाह

Update Shortly

Soon Maharashtra Government will launch the official website to Apply for this Yojana.

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of Speech Bhashan. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment