कृष्ण जन्माष्टमी स्क्रिप्ट | Krishna Janmashtami Script

जय श्री कृष्णा, इस पावन घडी में कृष्णा (krishna)जन्माष्टमी स्क्रिप्ट आपके लिए लाए है, जिसमे शायरी भाषण और गीत भी शामिल है. मेरे मोहन मेरे गिरधर गोपाल घनश्याम को लाख लाख प्रणाम और नमन करते हुए, आज की इस शुभ घडी में आज का कार्यक्रम शुरू कर रहा हूँ

मेरी आँखों के उजाले आने वाले है
मेरी जिंदगी के खजाने आने वाले है
चाहता है हर कोई जिस मन मोहन को
वो मुझ पर रहम बरसाने वाले है

और आज की इस रात्री में कृष्ण भजनों से ये महफ़िल सजने वाली है, तो इस कड़ी में सबसे पहले आ रहे है एक फ़िल्मी धून पर कृष्ण भजन लेकर इनका स्वागत करें

Krishna Janmashtami Bhajan

छोटे से कान्हा बाल गोपाला
अरे छोटे से कान्हा बाल गोपाला
घर मेरे है आए
एक मुरली लेकर हाथ में
वो मंद मंद मुस्काए
मेरे जैसी श्रद्धा भक्ति हो वो तुमको मिल जाए

छोटे से कान्हा बाल गोपाला
घर मेरे है आए
एक मुरली लेकर हाथ में
वो मंद मंद मुस्काए
मेरे जैसी श्रद्धा भक्ति हो वो तुमको मिल जाए

हम्म्म, कान्हा नहीं है, एक जादू है
सबके मन को भाए
देख ले इनको जो भी यार वो
दीवाना बन जाए
भोग लगाऊं मन चाहा मैं या
झुला इन्हें झुलाऊ
बैठूं सन्मुख आज यही
और भजन मैं गाऊँ

छोटे से कान्हा बाल गोपाला
घर मेरे है आए
एक मुरली लेकर हाथ में
वो मंद मंद मुस्काए

हम्म, साजन कोई माने इनको
कोई सजनी बन जाए
प्रेम प्यार की डोर में बांधके
सब इनके हो जाए
बस मैं आज इनका हो लूँ
ये कान्हा मेरे बन जाए

छोटे से कान्हा बाल गोपाला
घर मेरे है आए, जय जय
एक मुरली लेकर हाथ में
वो मंद मंद मुस्काए, जय जय
मेरे जैसी श्रद्धा भक्ति हो वो तुमको मिल जाए
छोटे से कान्हा बाल गोपाला
घर मेरे है आए, जय जय

बहुत ही खूब प्रस्तुति दी है और अब इसीके साथ हमारी ऑर्केस्ट्रा पार्टी ने अपना स्थान ले लिया है तो जब तक वो अपना कार्य शुरू करे उससे पहले दो शब्द की

मांगना क्या इस दर पे, बिन मांगे दे देते है
भक्तो की वेदना समझ, करुणा बरसा देते है
और कोई आपको दे दे बधाई इस घडी की
उससे पहले हम आपको बधाई दे देते है
हैप्पी जन्माष्टमी, जय श्री कृष्णा

krishna janmashtami shayari
lord krishna

Krishna Janmashtami Shayari

तुझसे ही है मेरा जीवन, तुझसे ही मेरा नाम है
तू ही पता है मोहन मेरा, तुझसे ही सब काम है
ये दुनिया तो है बस कुछ पल का मकाम और
तेरे चरणों में कन्हैया, मिलता अनंत आराम है

सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक ढेरो बधाइयाँ और मेरे प्यारे मन मोहन के आगमन पर सभी को कहना चाहूंगा की

रात अँधेरी काले बादल, बरस रही है ये बरखा
झूम रही है मस्त हवाएँ, इश्क नहीं है एकतरफा
घनघोर घटाए मस्तानी, चमक रही बिजली दीवानी
आ रहे है श्याम हमारे, रखना दर खुला घर का

और घर के दरवाजे के साथ मन के द्वार भी खोल के रखना क्या पता कब कन्हैया उसमे बस जाए

स्वागत गीत गाओ गौरी, आज बजाओ शहनाई
फिर लौट के आज यहाँ, घडी ख़ुशी की आई
बाल गोपाल ब्रिज मोहन, बस आने ही वाले है
कृष्ण जन्म की सबको हम, देते दिल से है बधाई

कृष्ण जन्माष्टमी कृष्णा शायरी

मोबाइल में वक्त गंवाने से क्या फायदा
प्रभु का भजन किया करो
कर देते है वो बेडा सबका भव से पार
श्याम का जतन किया करो

क्योकि दातार वो ही है, देनेवाला वो ही है, सँसार चलाने वाला वो ही है, उससे बड़ा कोई हो नहीं सकता, उससे ज्यादा कोई दे नहीं सकता

मांगना है तो आ इस दर पे सर को झुका ले
क्या है परेशानी तुझे श्याम सुंदर को बता दे
मिल जाएगी तुमको जहां भर की खुशियाँ
बस एक बार जयकारा नंदलाल का लगा ले

जय श्री कृष्णा राधे श्याम, कहते जाओ सुबह शाम
मिट जाएंगे पल में तेरे, गम जीवन के सारे तमाम
खेल रहे जिसकी गोदी, प्रलय विनाश और जीवन
उसकी कर ले तू खुशामद, पाएगा पल में इनाम

भक्ति की डोर से जो बंधे चले आते है
दीवाने तेरे नाम के खींचे चले आते है
भर देता है तू उन सबकी झोलियाँ
तेरे भरोसे जो तुझे मिलने चले आते है

मुरली की धून से गम को उड़ाता हैं
नाते हर जनम के दिल से निभाता है
कर के तो देख लो यारी मेरे नाथ से
थाम के हाथ वो तूफ़ान से बचाता है

गोकुल का ग्वाला, वो नटखट नंदलाला
हाथों में मुरली है, काँधे पर है दुशाला
प्रेम का सन्देश जो सारे जग को है देता
संकट को हर करता जगत में उजाला

Krishna Janmashtami Video

Krishna Janmashtami Shayari

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of Speech Bhashan. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment