दोस्तों, नमस्कार आपके लिए beautiful anchoring script for school assembly के लिए तैयार की है जिसे आप स्कूल में जरुर बोल सकते है, बोलना और लोगो तक बात पहुचाना, ये दोनों अलग अलग चीजे हैं, बोल तो हर कोई सकता है लेकिन अपनी बात को लोगो तक पहुँचाना बहुत कम लोगो को ही आता है, और आज अगर आपने ये स्क्रिप्ट ध्यान से पढ़ ली और समझ लिए इसके सारे पॉइंट तो फिर आपको किसी स्क्रिप्ट की जरुरत नहीं पड़ेगी, ये एक स्क्रिप्ट ही आपके लिए काफी होगी.
Morning Assembly Script
(मंच पर जाते समय आपके चेहरे पे मुस्कुराहट होनी चाहिए जो आपके कॉन्फिडेंस को दर्शाती है, और आपको एक गजब का आत्मविश्वाश देती है, इसलिए हमेशा मुस्कुराते हुए मंच पर जाए.)
नमस्कार, आदरणीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियो, आज की इस बेहद ही खुबसूरत सुबह में हम एकत्रित हुए है अपनी नियमित स्कूल अस्सेम्बली में, और आज सुबह का वो पल है जब हम अपने दिन की शुरुरुआत उर्जा, प्रेरणा और उमंग के साथ करते है, तो चलिए इस दिन को शानदार बनाने के लिए अभी से शुरुआत करते है.
स्वागत गीत / प्रार्थना
(सभी से हाथ जोड़कर विनम्रता से शांत होने का इशारा करें)
हर दिन की शुरुआत हमेशा हमें इश्वर की आराधना और प्रार्थना से करनी चाहिए, तो आओ सबसे पहले हम भगवान से प्रार्थना करें और उनका आभार व्यक्त करें हमें एक और खुबसूरत दिन हमारी जिंदगी में शामिल करने के लिए.
(कोई भी भगवान की प्रार्थना या गीत या श्लोक आप यहाँ पर बोल सकते है.)
असतो मा सद्गमय
तमसो मा ज्योतिर्गमय
मृत्यो मा अमृतगमय
मतलब की हे इश्वर हमें असत्य से सत्य की और ले चलो, अन्धकार से ज्योति की और ले चलो और मृत्यु से अमृत की और ले चलो.
मोर्निंग असेंबली थॉट ऑफ़ ध डे
(प्रार्थना के बाद आप कोई थॉट सुविचार प्रस्तुत कर सकते है.)
तो साथी विद्यार्थियों, आज का सुविचार आपके सामने प्रस्तुत करने के लिए आ रहे है, 9वी कक्षा से प्रणव उपाध्याय.
फिर जो सुविचार वहां पर बोला गया हो उसका मतलब विस्तार से सभी को समझाए, ताकि सभी उसे समझ पाए.
बहुत बहुत धन्यवाद प्रणव उपाध्याय का की उन्होंने इतना बेहतरीन सुविचार आपके सामने रखा, ये सुविचार हमें क्या समझाता है, ये हमें मोटीवेट करता है और जिंदगी के किसी भी मुकाम पर हार न मानना सिखाता है, तो हमें भी इसी से प्रेरणा लेते हुए जिंदगी की मुश्किलों को पार करते जाना है.
न्यूज़ हेडलाइंस
(सुविचार के बाद आप आज की न्यूज़ हेडलाइंस पढ़कर सुनाने कौन आ रहा है वो बताएँगे, न्यूज़ आप न्यूज़ पेपर से देखकर पढ़ सकते है.)
तो अब आपको आज की ताजा खबर सुनाने आ रहे है, कक्षा 10से विनय त्रिपाठी जो आपको अवगत कराएँगे आज के देश और दुनिया की ख़बरों से.
(समाचार पढने के बाद)
बहुत बढ़िया विनय आपने ये जानकारी दी, आपने देखा की कैसे दुनियां में टेक्नोलॉजी अपना काम कर रही है, और साथ ही रोचक जानकारी में विनय ने जो बताया वो बहुत महत्तवपूर्ण जानकारी थी, विनय आपका धन्यवाद.
मोटिवेशनल स्टोरी
और अब आपके सामने एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी लेकर आ रही है कक्षा आठ से रश्मि.
(कहानी के बाद)
दोस्तों सबसे पहले तो रश्मि का धन्यवाद की इन्होने हमें ये कहानी सुनाई, वाकई इस कहानी में एक जोश जगाने की पूरी काबिलियत है, और हम अपनी छोटी छोटी परेशानियों से जब हार मान लेते है, तब ये कहानी हमें हौसला दे सकती है, हमें याद करना चाहिए इस कहानी के किरदारों को जिन्होंने इस हालत में भी जो कार्य किया वो वाकई काबिले तारीफ़ है.
प्रस्तुति
अब आपके सामने आ रहे है कक्षा 7 से वरुण जो आपके सामने विज्ञानं से जुड़े कुछ रहस्यों पर से पर्दा उठाएँगे.
(प्रस्तुति के बाद)
बहुत खूब वरुण आपने बहुत ही अच्छे तरीके से हमें बताया, और जिस तरह से आपने इतनी आसान भाषा में ये समझाया है इससे तो हमें विज्ञानं को समझने में और भी आसानी होगी.
स्कूल की घोषणाए
अब मैं आदरणीय प्रधानाचार्य जी से निवेदन करूँगा की वो आए और महत्तवपूर्ण घोषणाए करें.
(घोषणा के बाद)
जैसा की आप सबने जाना की हमारी कितनी एक्स्ट्रा क्लासेस होने वाली है तो बस सभीको पढाई की तयारी कर लेनी है.
राष्ट्रीय गान
अब आप सभी से निवेदन करूँगा की आप सभी खड़े हो जाए, अब राष्ट्रगान करने के लिए आ रहे है कक्षा 4 से हितेश.
(राष्ट्रगान के बाद)
आज की असेंबली यही पर समाप्त करेंगे, और मुझे उम्मीद है की आज की ये सुबह आप सभी के लिए ज्ञानवर्धक और सकारात्मक रही होगी, जीवन में हमेशा याद रखें की महेनत से किया गया कोई भी कार्य विफल नहीं होता, तो आज का दिन नई उर्जा और उमंग के साथ शुरू करें, धन्यवाद.