हिंदी दिवस पर भाषण हिंदी में | Hindi Diwas Par Best Speech
14 सितंबर (Hindi Diwas) को मनाया जाने वाला यह विशेष दिन हमें हिंदी की समृद्धि और उसके विकास को पहचानने का अवसर देता है। आज के वैश्विक युग में, जहाँ अंग्रेजी का वर्चस्व है, हिंदी ने अपने अस्तित्व और पहचान को कायम रखा है। यह केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी भावनाओं और विचारों का वह माध्यम है, जो हमें हमारे इतिहास और संस्कृति से जोड़ता है।
Read more14 सितम्बर हिंदी दिवस | Hindi Diwas Speech
14 सितम्बर को हिंदी दिवस Hindi Diwas का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, ज्यादातर स्कूल और कॉलेज में, आज हिंदी को याद किया जाता है सिर्फ इसी दिन, वरना कोई हिंदी में बात करे तो लोग उसे अनपढ़ समझने की या पिछड़ा समझने की गलती करते है, मगर ये उनकी भूल है
Read more