14 सितम्बर हिंदी दिवस | Hindi Diwas Speech

Last updated on September 8th, 2024 at 02:53 am

दोस्तों हिंदी जो भारत की पहचान है, शान है और सदियों से हमारी बोली है, उसे सम्मानित करने का दिन है, जी हाँ आज हिंदी दिवस (Hindi Diwas ) है और हर साल ये दिन हम भूले भटके लोगो को याद दिलाने के लिए और हिंदी को अपनी पहचान दिलाने के लिए मनाया जाता है.

14 सितम्बर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas ) का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, ज्यादातर स्कूल और कॉलेज में, आज हिंदी को याद किया जाता है सिर्फ इसी दिन, वरना कोई हिंदी में बात करे तो लोग उसे अनपढ़ समझने की या पिछड़ा समझने की गलती करते है, मगर ये उनकी भूल है, आप चाहे कितना भी पढ़ लो लिख लो, अंग्रेजी बोलो, जापानी बोलो लेकिन हिंदी को भुलाना गलत है क्योकि ये ही तो हमारी अपनी है.

जिस तरह हम अपनी पहचान अपने पिता के नाम से करते है, फिर बड़े होकर कुछ बन जाए तो पिता को भुलाया नहीं जाता, उसी तरह हर भाषा सीखो बोलो, मगर हिंदी से अपना नाता कभी हम तोड़ नहीं सकते, क्योकि

hindi diwas speech

हमे दूसरी किसी भी भाषा में कितना भी बोल ले लेकिन सुकून तो हिंदी बोलने पर ही मिलता है,

यही कामना और अभिलाषा हर भारतवासी की होनी चाहिए, जब हम हिंदी को सम्मान देंगे तो हमें सम्मान मिलेगा, भारत को सम्मान मिलेगा, अपनी चीज अपनी होती है, चाहे आप कितने सालो होटलों में रह लो मगर चैन तो खुद के घर पर आने पर ही मिलता है,

चलो आज से कोशिश करे की हिंदी का अपमान हम होने नहीं देंगे, और हिंदी को उसका सर्वोच्च स्थान दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाएँगे, 14 सितम्बर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas ) की आप सबको बधाई.

Hindi diwas par video

hindi diwas shayari

Hi, I'm Hitesh Choudhary (Lyricist), founder of Speech Bhashan. A blog that provides authentic information, tips & education regarding manch sanchalan, anchoring, speech & public speaking.

Leave a Comment