Last updated on September 8th, 2024 at 02:53 am
दोस्तों हिंदी जो भारत की पहचान है, शान है और सदियों से हमारी बोली है, उसे सम्मानित करने का दिन है, जी हाँ आज हिंदी दिवस (Hindi Diwas ) है और हर साल ये दिन हम भूले भटके लोगो को याद दिलाने के लिए और हिंदी को अपनी पहचान दिलाने के लिए मनाया जाता है.
14 सितम्बर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas ) का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, ज्यादातर स्कूल और कॉलेज में, आज हिंदी को याद किया जाता है सिर्फ इसी दिन, वरना कोई हिंदी में बात करे तो लोग उसे अनपढ़ समझने की या पिछड़ा समझने की गलती करते है, मगर ये उनकी भूल है, आप चाहे कितना भी पढ़ लो लिख लो, अंग्रेजी बोलो, जापानी बोलो लेकिन हिंदी को भुलाना गलत है क्योकि ये ही तो हमारी अपनी है.
पश्चिमी सभ्यता को अपनाकर
इतने खुश मत हो जाना
जापनी सीखो अंग्रेजी सीखो मगर
कभी हिंदी से विमुख मत हो जाना
जिस तरह हम अपनी पहचान अपने पिता के नाम से करते है, फिर बड़े होकर कुछ बन जाए तो पिता को भुलाया नहीं जाता, उसी तरह हर भाषा सीखो बोलो, मगर हिंदी से अपना नाता कभी हम तोड़ नहीं सकते, क्योकि
अपनी मातृभाषा के लिए जो सशक्त होते है
ऐसे लोग ही सच्चे देशभक्त होते है
प्रेम की गूढता को जान लेते है पूर्णता से
प्रेम के भाव मातृभाषा में ही व्यक्त होते है
हमे दूसरी किसी भी भाषा में कितना भी बोल ले लेकिन सुकून तो हिंदी बोलने पर ही मिलता है,
भारत की भाषा हिंदी है
हम हिंदी को अपनाएंगे
आधार बनाकर हिंदी को
हम ज्ञान के दीप जलाएंगे
माथे पे लगाकर देश की मिट्टी
सभ्य हर इंसान बने
हर कंठ में वास हो हिंदी का
और दुनियाँ में पहचान बने
यही कामना और अभिलाषा हर भारतवासी की होनी चाहिए, जब हम हिंदी को सम्मान देंगे तो हमें सम्मान मिलेगा, भारत को सम्मान मिलेगा, अपनी चीज अपनी होती है, चाहे आप कितने सालो होटलों में रह लो मगर चैन तो खुद के घर पर आने पर ही मिलता है,
ऐसा सुन्दर गीत सुनाए
आओ घर घर अलख जगाए
राजभाषा को गले लगाकर
स्वदेश प्रेम का संकल्प उठाए
चलो आज से कोशिश करे की हिंदी का अपमान हम होने नहीं देंगे, और हिंदी को उसका सर्वोच्च स्थान दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाएँगे, 14 सितम्बर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas ) की आप सबको बधाई.