दोस्तों हर साल की तरह इस वर्ष भी नया साल आने वाला है और नए साल पर Anchoring Script की जरुरत आपको जरुर होगी, तो बहुत ही खुबसूरत अंदाज में ये स्क्रिप्ट हमने आपके लिए तैयार की है जिसमे शुर से लेकर एंड तक आपको एक गाइड मिल जाएगी, साथ ही इसमें शायरी और भाषण भी शामिल किए है ताकि आप अपने कार्यक्रम के अनुसार उसे इस्तेमाल कर सके.
एक कार्यक्रम की रुपरेखा जिस तरह से बनती है उसी को ध्यान में रखते हुए हमने भरपूर कोशिस की है की आपको निराश न होना पड़े और जो आप ढूंढ रहे है वो आपको यहाँ पर मिले, तो आप स्क्रिप्ट पढ़िए और आनंद लीजिए.
नववर्ष समारोह एंकरिंग स्क्रिप्ट
नमस्कार, प्रणाम और गुड इवनिंग मेरे प्यारे साथियो, आप सभी अपने दोस्तों और फैमिली के साथ यहाँ उपस्थित है, नया साल कुछ घंटो की दुरी पर है और तब तक हम इस कार्यक्रम को और भी खुबसूरत बनाने की और आगे बढ़ेंगे.
दिन ये है नया कोई, आओ हम भी नया करे
बेजान तस्वीरो में भी, नया कोई हम रंग भरे
हो मुबारक नया साल, सबको खुशिया मिले
विरानो में भी महक उठे, ऐसा हर फूल खिले
ये आज की रात सिर्फ एक पार्टी नहीं है, बल्कि पुरानी बातें भुलाकर एक नई खुशियों की शुरुआत करने का शुभ अवसर है, आज हम सब पुराने बीते साल को और पुरानी मुश्किलों, तकलीफों और दुश्मनी को भुलाकर, अपनी समस्याओ को भुलाकर एक नए पल में नए साल का स्वागत करेंगे.
आज की ये शाम संगीत, गीत और नृत्य के साथ ख़ुशी का नया मौका दे रही है जिसे हम अपने जीवन में सजाने को तैयार है, आप सभी से तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ की आप बहुत ही अच्छे ढंग से इसमें सहयोग कर रहे है, तो इस समारोह का भरपूर आनंद ले.
स्वागत भाषण नए साल पर
एक नई ताजगी से भरी ये शाम
जिसमे खुशियाँ छुपी है तमाम
लेकर किसी खास व्यक्ति का नाम
करें आगाज कार्यक्रम का काम
आज के दिन केवल ख़ुशी का ही नहीं आनंद का भी है, आज की इस पार्टी में कुछ जादूगरी के रोमांच होंगे तो, डांस के साथ खाने पिने की भी व्यवस्था है, और इस कार्यक्रम का समापन जब होगा तो हम एक नए साल में आ चुके होंगे, तो इस पल को आओ यादगार बनाए.
और अब मैं श्री ….. जी से अनुरोध करूँगा की वो स्टेज पे आए और इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत करें, इससे पहले मैं आप सबको बता दूं की आज के हमारे मुख्य अतिथि महोदय जो इस शहर के …… है, उन्होंने यहाँ पधारकर इस कार्यक्रम में चार चाँद लगाए है, तो जोरदार तालियों के बिच स्टेज पर आ रहे है हमारे माननीय ….. जी, जोरदार तालियाँ.
उदघाटन और भाषण के बाद
धन्यवाद, कृपया बैठ जाए और हमारे साथ साथ इस कार्यक्रम का आनंद ले, आगे कुछ खास प्रस्तुतिय पेश करने वाले है, जो आपका मूड बना देगा, और दोस्तों मुझे आशा है की आप इस शाम का भरपूर मजा ले रहे होंगे.
मैं अगर याद करूँ तो मुझे बचपन की कुछ बातें याद है जब नए साल का बेसब्री से हम इन्तेजार करते थे, और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर उन्हें भेजते थे, आप भी शायद ऐसा करते होंगे या किया होगा, लेकीन अब वक्त बदल चूका है और सबकुछ डिजिटल हो गया है तो अब, ग्रीटिंग्स भी मोबाइल पर ही भेज दिए जाते है, लेकिन मुझे वो सब करने में ज्यादा मजा आता था.
अब हम आगे बढ़ते हुए संगीत कार्यक्रम की और बढ़ रहे है, अब आपके सामने कुछ डांस प्रस्तुत होंगे आप देखे और अपनी जगह पर खड़े होकर आप भी डांस कर सकते है, तो पेश है ये डांस.
संगीत के बाद का सेगमेंट
वाह, बहुत खूब और शानदार डांस था, इतने बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए बधाई देता हूँ, साथ ही अब अगली पेशकश नृत्य कला की जिसमे बेजोड़ कला प्रस्तुत की जा रही है आपके सामने, तालियों से हौसला अफजाई करें.

नृत्य प्रदर्शन के बाद का संबोधन
क्या खूब नृत्य पेश किया है, अद्भुत कला है, वाकई ऐसा लगा जैसे स्वर्ग की अप्सराओ ने धरती पर आकर के इस नृत्य को पेश किया हो, अब सभी कलाकारों और प्रतियोगियों को सम्मानित करने का समय आ गया है तो, मैं सभी कलाकारों को आमंत्रित करूँगा मंच पर आने के लिए, प्लीज मंच पर आए.
सम्मान कार्यकर्म के बाद
और दोस्तों, अब वो वक्त, वो घडी, वो समय, वो पल, वो टाइम आ गया है जिसके लिए आज का ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था, अब कुछ ही पलो में नया साल आने वाला है तो अब उलटी गिनती शुरू करते है.
दस, नौ, आठ, सात, छ, पांच, चार, तीन, दो, एक, और
हैप्पी न्यू इयर दोस्तों, नए साल की हार्दिक बधाई, नया साल आपको मुबारक हो,
खुशियों के फूल जीवन में खिलते रहें
अपनों के संग आप हमेशा चलते रहें
ये पल जो आया है खुशियाँ बांटने को
ये सिलसिला सदा यूं ही चलता रहें
समापन
दोस्तों आज हम सबने बहुत आनंद के साथ इस शाम को भरपूर खुशियों और उल्लास के साथ संग में बिताया, मैं आप सभी का फिर से एक बार धन्यवाद करना चाहूँगा की आपने बहुत ही सहयोग पूर्ण तरीके से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारी मदद की, इस नए साल की ढेरो बधाइयों के साथ ही, एक वादा, अगले साल के लिए, की फिर मिलेंगे अगले साल इसी दिन, तब तक आपना ख्याल रखें, धन्यवाद.
शुभ रात्रि और हैप्पी न्यू ईयर